आईपीएल का रोमांच एक बार फिर शुरू होने का है. आईपीएल 2021 के लिए सभी खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं. पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाना है. भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज समय से पहले खत्म हो गई है, इसलिए खिलाड़ी भी जल्दी संयुक्त अरब अमीरात में हैं. इस बीच पहला मैच खेलने से ठीक पहले एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने सभी को परेशान कर दिया. खबर ये थी कि आईपीएल खेलने वाले इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने अपने अपने कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है. हालांकि इसके बाद टीमों ने इनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया. लेकिन टीमों के लिए इस पूरे मामले ने परेशानी तो खड़ी कर ही दी थी. बताया जा रहा है कि टीमों ने इस मामले में बीसीसीआई से भी शिकायत की है.