बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के फेज 2 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही अब साफ हो गया है कि बचे हुए मैच 19 सितंबर से शुरू होंगे. पहला ही मैच आईपीएल इतिहास की दो सबसे मजबूत और इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. यानी बीसीसीआई ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि फेज 2 के पहले ही मैच से आईपीएल का पूरा रोमांच देखने के लिए मिले. पहला मैच रविवार यानी छुट्टी के दिन खेला जाएगा और ये मैच शाम साढ़े सात बजे से होगा.