आईपीएल 2021 के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में ऑक्शन होगा. इसके लिए मंच तैयार हो गया है. सभी टीमों ने तय कर लिया है कि उन्हें किस खिलाड़ी पर दांव लगाना है और किस खिलाड़ी के पीछे नहीं जाना है. इस बार पहली दफा है, जब चेन्नई में आईपीएल का ऑक्शन होने जा रहा है. पहले ऑक्शन बेंगलोर में होते आए हैं, वहीं साल 2019 का ऑक्शन कोलकाता में हुआ था. अब चेन्नई की बारी है. एक से दो दिन में सभी टीमों का मैनेजमेंट चेन्नई पहुंच जाएगा. हालांकि आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में मिनी ऑक्शन हो रहा है. इसके लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. सभी टीमों के लिए जरूरी है कि वे इन नियमों का पालन करें. चलिए आपको उन पांच नियमों के बारे में बताते हैं, जो सभी टीमों को ऑक्शन के दौरान मानने होंगे.