Corona Virus के Delta Variant के ये 4 Symptoms ठीक होने के बाद भी नहीं छोड़ रहे साथ | Boldsky

Boldsky 2021-08-03

Views 32

corona virus epidemic engulfed almost the whole world and in India, the second wave of this virus also affected many people. In such a situation, everyone should follow all the rules of Kovid-19 to protect themselves from this virus. This is a time when even a small carelessness can turn out to be a burden. We have to understand that this is a very dangerous virus and it also changes its form from time to time. In such a situation, when a person returns to his home after beating the corona, he still feels some problems which we call long covid symptoms. So let us tell you what are the symptoms of the delt variant of corona, which can stay with you for a long time and how you can protect yourself from them.

कोरोना वायरस महामारी ने लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया और भारत में तो इस वायरस की दूसरी लहर ने काफी लोगों को प्रभावित भी किया। ऐसे में हर किसी को इस वायरस से खुद को बचाने के लिए कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना चाहिए। ये एक ऐसा वक्त है, जब छोटी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। हमें ये समझना होगा कि ये बेहद ही खतरनाक वायरस है और समय-समय पर अपने रूप भी बदल लेता है। ऐसे में जब व्यक्ति कोरोना को मात देकर अपने घर लौट आता है, तब भी उसे कुछ दिक्कतें महसूस होती हैं जिन्हें हम लॉन्ग कोविड लक्षण कहते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कोरोना के डेल्ट वैरिएंट के वे कौन से लक्षण हैं, जो लंबे समय तक आपके साथ रह सकते हैं और आप कैसे खुद का इनसे बचाव कर सकते हैं।

#Coronavirus #Deltavariant #Symptoms

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS