Covid Delta Variant से Corona Symptoms में बदलाव, Study में दावा | Boldsky

Boldsky 2021-06-12

Views 71

During the corona infection waves, most people complained of loss of smell and taste along with cough, fever and shortness of breath. Many such infected of Kovid-19 were also seen who did not have any symptoms. Now a study claims that headache and sore throat are now the most common COVID symptoms. since the beginning of May, we have been monitoring the symptoms that they are no longer as they were before. Number one is headache followed by sore throat, runny nose and fever and number five is cough. The symptoms of corona also include fatigue of the body, which occurs after the initial symptoms.

कोरोना संक्रमण लहरों के दौरान ज्यादातर लोगों में खांसी-बुखार और सांस की तकलीफ के साथ गंध और स्वाद न आने की शिकायत देखने को मिली। कोविड-19 के कई ऐसे संक्रमित भी देखे गए जिनको कोई लक्षण नहीं था। अब एक अध्ययन का दावा है कि सिरदर्द और गले में खराश अब सबसे आम कोविड लक्षण हैं। जो एक कोरोनो वायरस निगरानी प्रॉजेक्ट चलाते हैं, उनका कहना है कि बीमारी अब अलग तरह से काम कर रही है। वैज्ञानिकों का मानना है कि मई की शुरुआत से तेजी से फैल रहा भारतीय डेल्टा वैरियंट लक्षणों में बदलाव के पीछे हो सकता है। मई की शुरुआत से हम लक्षणों पर नजर बनाए हुए हैं कि जो पहले थे वैसे अब नहीं हैं। नंबर एक सिरदर्द है इसके बाद गले में खराश, नाक बहना और बुखार है और नंबर पांच खांसी है। कोरोना के लक्षणों में शरीर की थकान भी आती है जो शुरुआती लक्षणों के बाद होती है।

#CovidDeltaVariantSymptoms

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS