England's Ben Stokes is to take an indefinite break from all forms of cricket to "prioritise his mental well-being", the England and Wales Cricket Board announced Friday, with the all-rounder the latest high-profile sports star to step away from the pressures of competition. Stokes has withdrawn from England's Test squad ahead of a five-match series against India starting at Trent Bridge next week, with his place taken by Craig Overton.
India के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से 5 दिन पहले ही England को सबसे बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार Ben Stokes नेटेस्ट सीरीज अपना नाम वापस ले लिया है. ECB ने शुक्रवार 30 जुलाई को Stokes के सीरीज से बाहर होने का ऐलान किया. ECB नेबयान जारी कर बताया कि Ben Stokes के लिए क्रिकेट से आराम ले रहे हैं. Stokes के पीछे मानसिक स्वास्थ्य और अंगुली की चोटहै. Stokes को 2021 के दौरान कैच लेते वक्त चोटिल हो गए थे, जिससे उनकी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया था. India और England केबीच टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में शुरू हो रही है.
#ECB #England #BenStokes