Sanju Samson biggest 91 meter six off Akila Dhananjaya against Sri Lanka| Oneindia Sports

Views 103

That ball will take an eternity to come down! Clean as a whistle. Slower and floated up invitingly outside off, Samson dances down the pitch and marmalizes it straight back over the bowler's head. Sanju Samson sends the ball into orbit. later on Sanju Samson scored 27 runs off 20 ball against Sri Lanka in Colombo in 1st T20I match.

Sanju Samson. भारत के स्टार बल्लेबाज. विकेटकीपर हैं. लेकिन मौके कम मिले हैं. Team India के लिए डेब्यू तो 2015 में ही कर लिया था. लेकिन इसके बाद वनडे डेब्यू करने में छह साल लग गए. जबकि इस दौरान सिर्फ सात ही टी20 मैच खेलने का मौका मिला था. खैर, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में इस बल्लेबाज को तीसरे नंबर पर लाया गया था. पृथ्वी शॉ के तुरंत आउट होने के बाद Sanju Samson बल्लेबाजी के लिए आए. और अच्छी बल्लेबाजी की. दूसरे विकेट के लिए Sanju Samson ने अर्धशतकीय साझेदारी की. Sanju Samson 27 रन बनाकर आउट हुए. 20 गेंदों का सामना किया. दो चौके और एक छक्का लगाया.

#SanjuSamson #AkilaDananjaya #SLvsIND

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS