India vs Sri Lanka, 3rd T20I : Sanju Samson replaces in Rishabh Pant in Pune match | वनइंडिया हिंदी

Views 1

Wicket-keeper-batsman Sanju Samson was named in India XI for their third and final T20I against Sri Lanka at Maharashtra Cricket Association Stadium in Pune on Friday. Rishabh Pant was given rest. Virat kohli made three big changes in their playing XI. Yuzvendra Chahal, Manish Pandey and Sanju Samson included in playing 11.

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चार साल बाद प्लेयिंग इलेवन में जगह मिली है. संजू सैमसन को चार साल के बाद टीम इंडिया की प्लेयिंग में मौका मिला है. इससे पहले संजू सैमसन टीम इंडिया के स्क्वाड में जरूर होते थे. लेकिन, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलता है. श्रीलंका के खिलाफ संजू सैमसन अपना दूसरा इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आएँगे। ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को कप्तान कोहली ने खेलने का मौका दिया है. ऋषभ पंत आज आराम कर रहे हैं.

#SanjuSamson #RishabhPant #INDvsSL

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS