Sanju Samson hits a Six on first ball off Sandakan delivery and young wicket-keeper announced his return back in the team. Even Kohli was taken by surprise in the dugout as he stands up and applauded the shot. Floaty delivery outside off, Samson planted his front foot forward and nails the loft over long-off. For a moment it seemed like a mishit but it kept sailing over the fielder.
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने पहली गेंद पर ही छक्का मार दिया. चार साल के लंबे इन्तजार के बाद संजू सैमसन को मौका मिला था. उन्हें कप्तान कोहली ने प्लेयिंग इलेवन में जगह दी. शिखर धवन के आउट होने के बाद कोहली ने संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. और पहली गेंद पर ही उन्होंने छक्का जड़ दिया. संदाकन गेंदबाजी कर रहे थे. 11वे ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने शिखर धवन को कैच आउट करवाया.
#SanjuSamson #TeamIndia #SriLanka