Aaqib Javed slams Pakistan team management for having no proper policy| Oneindia Sports

Views 61



Former Pakistan seamer Aaqib Javed says he “sees more wrestlers than cricketers” in the current national team for T20 Internationals. Aaqib, who has worked with the Pakistan under-19 outfit as head coach and bowling coach with the senior side in the past, slammed the team management and selectors for having no proper policy or plans.

पाकिस्तानी लेजेंड Aaqib Javed ने ऐसा बयान दिया है. उन्होंने कुछ ऐसा कमेन्ट किया है अपने ही खिलाड़ियों के बारे में, जिसे सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी. लेकिन ये निराशाजनक भी है. Aaqib Javed ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठाया है. उन्होंने टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स को लताड़ लगाई है. आकिब जावेद ने कहा है कि मैनेजमेंट के पास कोई प्लान नहीं है. कोई सोच ही नहीं है कि कैसे टीम को बेहतर बनाया जा सके और खिलाड़ियों की फिटनेस भी ठीक न है. Aaqib Javed ने पाकिस्तान के जियो न्यूज से कहा, ” टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ये जानते ही नहीं कि उन्हें करना क्या है. मुझे T20 टीम में खिलाड़ी कम पहलवान ज्यादा नजर आते हैं.


#AaqibJaved #Pakistan #AzamKhan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS