Pakistan's cricket is currently in turmoil as Pakistan team head coach Misbah-ul-Haq and bowling coach Waqar Younis have resigned from the post of coach of the Pakistan team. This was a very surprising thing for the entire Pakistan Cricket Board as both of them have suddenly resigned from the coach's post. Now former Pakistan player Aaqib Javed does not like to resign from the post of former Pakistan bowling coach and now he has expressed his displeasure with both.
पाकिस्तान की क्रिकेट में इस इस वक़्त खलबली मची हुई है क्युकी पाकिस्तान टीम मुख्य कोच मिस्बाह उल हक़ और गेंदबाज़ी कोच वक़ार यूनिस ने पाकिस्तान टीम से कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। पूरे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए ये बेहद अचंभे वाली बात थी क्युकी दोनों ने अचानक ही कोच के पद से इस्तीफा दिया है। अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आक़िब जावेद को पाकिस्तान पूर्व गेंदबाज़ी कोच के पद से इस्तीफा देना बिलकुल भी नहीं भा रहा है और अब उन्होंने दोनों को ले कर अपनी नाराज़गी जताई है।
#PCB #WaqarYounis #AqibJaved