ऑस्ट्रेलिया की टीम लंबे अर्से के बाद विदेशी दौरे पर निकली है, टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने वेस्टइंडीज पहुंची हुई है, टीम यहां पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी, पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बनाई थी, अब सीरीज के दूसरे मैच में भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए 56 रनों से जीत दर्ज की। और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।
West Indies thrashed Australia by 56 runs in the second T20I. In pursuit of 197, Aaron Finch-led Australia were bundled out for 140.Kieron Pollard-less Windies now have a 2-0 lead in the five-match series. Hayden Walsh was once again among wickets, after taking a three-fer in the series opener, as his 3 for 3/29 along with a wicket apiece for Bravo, Russell and Fidel Edwards bundled out Australia for 140 in 19.2 overs.
#WIvsAUS #2ndT20I #MatchHighlights