Washington Sundar dropped a baby-sitter catch of Shimron Hetmyer. Yuzvendra Chahal was shocked as Sundar had a chance to give india a break-through. Hetmyer miscues the loft towards long-on, Sundar runs to his right and slides across to get both hands under the ball, but it somehow escapes his grasp and Rohit puts in an acrobatic dive to flick the ball in play.
16वे ओवर की पहली गेंद पर ही चहल ने भारत को मौका बनाके दिया. मगर, वॉशिंगटन सुन्दर की गलती की वजह से भारत ने अच्छा ख़ासा मौका गंवा दिया. चहल की एक गेंद हेटमायर लेग साइड की ओर खेल दिया. गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर जाकर लगी और हवा में उठ गयी. यहां पर वॉशिंगटन सुन्दर आसानी से अपने हाथों में कैच लपक सकते थे. लेकिन, वॉशिंगटन सुन्दर का पैर फिसल गया. और वो टस से मस नहीं हुए. लिहाजा, एक विकेट का मौका बना था और वो भी भारत ने गंवा दिया.
#INDvsWI #WestIndies #WashingtonSundar #ShimronHetmyer