KL Rahul pulled off an absolute stunner . I will give 10/10 for the effort but Hetmyer's power wins the battle. It was Short and wide of off, Hetmyer nailed the pull over mid-wicket and Rahul did all he could to convert this into a wicket. leapt high and plucked it off his left-hand while falling sideways across the boundary ropses. As soon as he realized he's gonna go over the ropes, tries to flick the ball back into play but was too late.
विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय फील्डरों ने भले ही निराश किया. मगर, वनडे सीरीज में सुधार देखने को मिली है. तीसरे वनडे मैच में केएल राहुल ने एक शानदार कैच लपका. मगर, बॉडी को बैलेंस नहीं कर सके. इसी वजह से वो छक्का हो गया. विंडीज की पारी के 28वे ओवर में शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे. शार्दुल की एक छोटी गेंद को शिमरोन हेटमायर ने मिडविकेट के ऊपर से उठाकर मारा. बाउंड्री पर केएल राहुल खड़े थे. चूँकि, गेंद थोड़ी ऊँची थी इसलिए केएल राहुल ने एक लम्बी छलांग लगा दी और एक हाथ से कैच लपक लिया.
#KLRahul #WestIndies #TeamIndia #Hetmyer