On World Population Day, we visit a locality in Badarpur, Delhi, and meet 3 Asha workers, who together attend to the healthcare needs of at least 6000 people in their community. They are key links in India's vaccination programme and in the larger fight against the pandemic. How are they contributing in getting India's billion plus population vaccinated? We find out.
आज देश विश्व जनसंख्या दिवस मना रहा है. ऐसे में वन इंडिया की टीम ने दिल्ली के बदरपुर का दौरा किया. और 3 आशा कार्यकर्ता से मिले. ये तीन आशा कार्यकर्ता एक साथ अपने समुदाय के कम से कम 6 हजार लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करते हैं. वे भारत के टीकाकरण कार्यक्रम और महामारी के खिलाफ बड़ी लड़ाई में अपनी भागीदारी दे रही है. आखिर कैसे.. देखिए
#WorldPopulationDay2021 #AshaWorkers #BillionPlus