India's population is expected to surpass that of China and is projected to reach 150 crore in 2030, according to a report published by the UN Department of Economic and Social Affairs.
संयुक्त राष्ट्र की जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसके मुताबिक इस मामले में चीन से भारत आगे निकल जाएगा। भारत की आबादी पहले के अनुमान से करीब दो साल बाद तक चीन की आबादी को पार कर जाएगी। संयुक्त राष्ट्र के एक पूर्वानुमान में ये दावा किया गया है। भारत की जनसंख्या 2030 तक 1.5 अरब होने की संभावना है।