5 people have been arrested in the case of assault with Karnataka's Asha worker Krishnaveeni. Krishnaveeni was assaulted in Byatarayanapura, Bengaluru on Wednesday when she went to collect data on the corona virus. After which the police arrested 5 people on their complaint. Asha Worker said that she is happy with the police action.
कर्नाटक की आशा वर्कर कृष्णावेणी के साथ मारपीट के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। कृष्णावेणी के साथ बेंगलुरू के बयातारायनपुरा में बुधवार को तब मारपीट हुई थी जब वो कोरोना वायरस पर डाटा जुटाने के लिए गई थी। जिसके बाद पुलिस ने उनकी शिकायत पर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पर आशा वर्कर ने कहा कि वो पुलिस की कार्रवाई से खुश हैं।
#Coronavirus #karnataka #AshaWorker