The news of Aamir Khan and Kiran Rao's divorce announcement took everyone by surprise. As soon as the fans got this news, their senses were blown away. Fans did not understand how this happened. Now Aamir and Kiran have made a special video for their fans, in which both are seen telling the truth of their relationship. Both clearly said that they are happy with their decision.
आमिर खान और किरण राव के डाइवोर्स अनाउंसमेंट की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. फैंस को जैसे ही ये खबर मिली उनके होश उड़ गए. फैंस को समझ नहीं आया कि ऐसा कैसे हो गया. अब आमिर और किरण ने अपने इन फैंस के लिए खास वीडियो बनाया है, जिसमें दोनों अपने रिश्ते की सच्चाई बताते नजर आ रहे हैं. दोनों ने साफ तौर पर कहा कि वो अपने फैसले से खुश हैं.
#AamirKhan #KiranRao #AamirKiranDivorce