Big news is coming out from the film industry of Mumbai. It is being told that Aamir Khan and Kiran Rao are getting divorced. He married for the second time on 28 December 2005. After marriage, both of them made many films together. The news of their divorce caused a stir in Bollywood. Please tell that he also has a son, whose name is Azad Rao Khan.
मुंबई के फिल्म जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आमिर खान और किरण राव तलाक ले रहे हैं। उन्होंने 28 दिसंबर 2005 को दूसरी शादी की थी। शादी के बाद दोनों ने कई फिल्में साथ मिलकर बनाई थीं। उनके तलाक की खबर से बॉलीवुड में हड़कंप मच गया। बता दें कि उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम आजाद राव खान है।
#Aamirkhan #Kiranrao #Divorcereason