आइरा खान (Ira Khan) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) को अपना जीवन साथी चुना और इस कपल ने दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में रजिस्टर्ड मैरिज की। सोशल मीडिया पर शादी की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच मिस्टर परफेक्शनिस्ट का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस हैरान है।पूरा परिवार ने मीडिया में पोज दिए। इस बीच आमिर खान भरी महफिल में अपनी एक्स वाइफ किरण राव को किस करते नजर आए। इस वीडियो में देख सकते हैं कि आमिर खान एक्स वाइफ किरण राव के पास जाते हैं और उनसे कुछ बात करते हैं और तभी अचानक उन्हें गाल पर किस कर देते हैं। वहीं साथ में खड़ी आमिर खान की समधन और बेटा जुनैद खान देखते रह जाते हैं।
Ira Khan chose her boyfriend Nupur Shikhare as her life partner and the couple got registered marriage in the presence of friends and family. Many wedding pictures and videos are going viral on social media, but amidst all this, a video of Mr. Perfectionist has surfaced which fans are surprised to see.The entire family posed in the media. Meanwhile, Aamir Khan was seen kissing his ex-wife Kiran Rao in a crowded gathering. In this video you can see that Aamir Khan goes to ex-wife Kiran Rao and talks to her and then suddenly kisses her on the cheek. Aamir Khan's Samdhan and son Junaid Khan, standing nearby, keep watching.
#IraKhanWedding
~HT.97~ED.111~ED.284~