Stuart Broad too seems to be one of the many voices to suggest a complete stop on soft signal following a controversial moment on the second day of the ongoing Test against New Zealand at Edgbaston. The incident occurred when the home team was desperate to get the wicket of in-form batter Devon Conway.
England और New Zealand के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में उलटफेल करते हुए England को बड़े अंतर से हाराया, हालांकि न्यूजीलैंड टीम की इस जीत में अंपायर के एक फैसले का बड़ा हाथ रहा जिसके चलते न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल कर ली, मैच के बाद तेज गेंदबाज Stuart Broad ने इस पूरे मामले पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि ICC को सॉफ्ट सिग्नल के नियम को खत्म कर देना चाहिये क्योंकि यह मैच अधिकारियों को मुश्किल स्थिति में पहुंचा देता है ।
#ICC #NewZealand #StuartBroad