Indian Team's Vice-captain Ajinkya rahane failed to make a big imapct in Lord's Test. As, Rahane was dismissed by Stuart broad in Slip. Keaton jennings was the man who took catch of Ajinkya rahane. This was the eighth Time when Stuart Broad dismissed Rahane in International cricket, most by any bowler.
#broadvsrahane, #stuartbroadlords, #lordstest
लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। ब्रॉड ने अजिंक्य रहाणे को आउट कर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। जी हाँ, रहाणे को आठवीं बार स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट किया है। और ये किसी भी गेंदबाज के द्वारा किया गया सबसे ज्यादा आउट है। ब्रॉड ने ये उपलब्धि भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को कीटन जेनिंग्स के हाथों लपकवाकर हासिल किया।आपको बता दें, स्टुअर्ट ब्रॉड ने ये मुकाम हमवतन स्टीवन फिन को पीछे छोड़कर हासिल किया। दरअसल, स्टीवन फिन ने अजिंक्य रहाणे को सात बार आउट कर चुके हैं।