T20I World Cup 2021 कौन जीतेगा? किसके ज्यादा चांसेज है? India or England? या फिर वेस्टइंडीज या ऑस्ट्रेलिया. किसके हाथ लगेगी T20I World Cup 2021 की ट्रॉफी? खूब चर्चा हो रही है. हर कोई England और India को प्रबल दावेदार बता रहा है. किसी ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को देखकर ये फैसला सुनाया. तो किसी ने भारत की निरंतरता देखकर ये फैसला सुनाया. हर देशों के दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम की बड़ाई हांक रहे हैं. और अपनी बात कर रहे हैं. इसी सिलसिले में इंग्लैंड के Stuart Broad भी शामिल हो गए हैं. Stuart Broad ने कहा है कि मैं देख रहा हूँ कि Eoin Morgan के हाथों में विश्वकप की ट्रॉफी है. Broad के इतना कहने पर Bravo ने खूब चुटकी ली. और बातों का सिलसिला चल पड़ा.
Stuart Broad, a former England T20 skipper feels that the Eoin Morgan-led team is the favourite to lift the T20 World Cup in the UAE and Oman later this year. “I was just watching Morgs lift the trophy and I think we will win the World Cup. We have got so many bases covered. It's all looking pretty rosy,” said Broad, who was part of Sky Sports' commentary team for the three-match T20 series against Pakistan, which Eoin Morgan's men claimed 2-1.
#StuartBroad #T20IWorldCup2021 #England