Along with the corona, the risk of fungal infections is increasing worldwide. At the same time, there is also a lack of oxygen in the people. In such a situation, people are taking coconut water and lemonade with homemade decoction to avoid kovid. However, there is also a question in the minds of people that which drink is the best for increasing immunity of the two.
कोरोना के साथ-साथ दुनियाभर में फंगस इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। वहीं लोगों में ऑक्सीजन की कमी भी हो रही है। ऐसे में कोविड से बचने के लिए लोग होममेड काढ़े के साथ नारियल पानी और नींबू पानी का सहरा ले रहे हैं। मगर, लोगों के मन में सवाल भी है कि दोनों में से इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कौन-सी ड्रिंक सबसे बेहतरीन है।
#Coronavirus #coconutwater #Lemonwater