Rohit Sharma to Rishabh Pant, Indian batsmen with most sixes in test championship | वनइंडिया हिंदी

Views 74

The final between India and New Zealand will be played in Southampton from 18 June to 22 June, Team India has shown a great game from the beginning in the World Test championships, It is believed that in Test cricket sixes seem less, because in Test cricket the batsmen have time and they do not want to lose wickets by playing a bad shot. But this is not the case with Team India Youth Brigade, today the players of Team India are known to play without fear, today we will know about the three Indian batsmen who hit the most sixes in the Test Championship.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल 18 जून से 22 जून तक साउथेम्प्टन में खेला जाएगा, टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप में शुरू से ही शानदार खेल दिखाया है, चाहे घर में खेले हो या फिर बाहर हर जगह टीम ने शानदार खेल दिखाया था, टीम इंडिया ने पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो टीम ने इतिहास रचते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी, अमुमन टेस्ट क्रिकेट में माना जाता है छक्के कम लगते हैं, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों के पास काफी समय होता है और वे खराब शॉट खेलकर विकेट नहीं गंवाना चाहते। लेकिन टीम इंडिया युवा ब्रिगेड के साथ ऐसा नहीं है, आज टीम इंडिया के खिलाड़ी बेखौफ खेलने के लिए जाने जाते है, आज हम उन तीन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे जिन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाए।

#WTC #RohitSharma #RishabhPant

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS