Indian cricket team captain Virat Kohli and Anushka Sharma have been praising the two ever since they decided to help in the fight against covid-19. Virat-Anushka is constantly helping people, they have launched a relief campaign to raise money during this time, Kohli and Anushka had set a target of 7 crores, but after continuous support, this target is now 11 crores.Virat and Anushka have received huge donations of Rs 5 crores from MPL Sports Foundation, now Kohli-Anushka has set a target of raising around Rs 11 crores as part of their relief campaign.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli और बॉलीवुड सुपरस्टार Anushka Sharma ने कोविड -19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में जब से मदद करने का फैसला किया, तब से ही दोनों की बहुत तारीफ हो रही है जहां कई सुपरस्टार अपने- अपने घरों में बंद है वही विराट-अनुष्का लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं, उन्होंने इस दौरान पैसा जुटाने के लिए राहत अभियान चलाया हुआ है, कोहली और अनुष्का ने इसका टारगेट 7 करोड़ रखा था, लेकिन लगातार मिल रहे सहयोग के बाद इस टारगेट को अब 11 करोड़ कर दिया है, MPL Sports Foundation से विराट और अनुष्का को 5 करोड़ रुपए का भारी दान मिला है, अब कोहली-अनुष्का ने अपने राहत अभियान के तहत करीब 11 करोड़ रूपए जुटाने का लक्ष्य बना लिया है।
#ViratKohli #AnushkaSharma #MPLSports