Virat Kohli and his company done a great job against kings XI Punjab on monday at Holkar Stadium. Royal Challengers Bangalore won this match by ten wickets. Anushka Sharma was seen cheering for Virat Sena from her Vanity van. Anushka wasn't available in the stadium, but she was supporting from her shooting location and Instagram post.
विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने किंग्स इलेवन पंजाब को आसानी से 10 विकेटों से मात दी. विराट को चीयर करने के लिए अनुष्का शर्मा भले ही स्टेडियम में मौजूद नहीं थी. लेकिन, अनुष्का अपने वैनिटी वेन से ही चीयर करते दिखी. अनुष्का हमेशा से विराट कोहली को सपोर्ट करते रही है. मैच से पहले भी अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली और आरसीबी को चीयर एक इन्स्टाग्राम पोस्ट के जरिये की.