Reasons Why Bhuvneshwar Kumar not selected for England Tour, WTC Final 2021? | Oneindia Sports

Views 172


Team India's king of swing Bhuvneshwar Kumar is yet to make comeback in Test format, as he has been out from the team since 2018. Bhuvneshwar kumar last played his test match against South Africa. Then he got injured and is struggling yet to make comeback in Test match. Recently, BCCI announced Test squad for World Test championship and England tour. And Bhuvneshwar Kumar was not included in the Squad. Now, BCCI selectors has break silence on Bhuvi's return.


Team India के तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar को England Tour पर जगह नहीं मिली. Bhuvneshwar Kumar को टीम में तरजीह नहीं दी गयी. जबकि इस समय वो पूरी तरह से फिट भी हैं. साथ ही टेस्ट खेलने के लिए तैयार भी हैं. Bhuvneshwar Kumar को इंग्लैंड का कंडिशन रास भी आता है. और कहर भी बरपा चुके हैं. ऐसे में आखिर ऐसा क्या हो गया कि भुवनेश्वर कुमार को जगह ही नहीं मिल रही है? आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरिज खेले थे और बढ़िया गेंदबाजी भी की थी. पर चोटिल होने के बाद से पिछले दो सालों में Bhuvneshwar Kumar के लिए सब कुछ बदल गया है. अब नियमित रुप से टीम में वो जगह भी नहीं बना पाते हैं क्योंकि चोटिल ही रहते हैं. प्लस जब ठीक होते हैं. तो लय में आना मुश्किल होता है.


#TeamIndia #BhuvneshwarKumar #EnglandTour

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS