India vs England 1st T20: Bhuvneshwar Kumar and David Willey Engaged in a Fight | वनइंडिया हिंदी

Views 278

Generally, We have seen Bhuvneshwar Kumar as a cold Blooded Guy who always focus on his cricket and nothing else. But, During First T20 match Bhuvi seen in different Avatar. Where he was seen provoking Batsman David willey. David willey had smashed bhuvi One sixes and one boundary before this combat. Check Out this video and watch Bhuvneshwar Kumar in a never seen before avatar.

मैच के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने एक ओवर के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी डेविड विली से उलझ गये. दरअसल, भुवनेश्वर रनअप लेकर आ रहे थे, तभी डेविड विली जगह बनाकर शॉट खेलने के चलते ऑफ़ स्टंप से काफी बाहर आ खड़े हुए थे. भुवनेश्वर ने उन्हें ऐसा करते हुए देख बॉल नहीं कराई और अचानक भुवनेश्वर कुमार गुस्से में आ गये और इंग्लैंड के खिलाड़ी डेविड विली से उलझने लगे.डेविड विली ने इशारों में भुवनेश्वर को वापस अपने रनअप में जाने को कहा था. इस पूरे वाकये में ज्यादा गलती भुवनेश्वर कुमार की ही नजर आ रही थी. भुवनेश्वर के इस रूप को देखकर हर कोई हैरान रह गया. आमतौर पर भुवी को काफी शांत देखा जाता है, लेकिन वह इस मैच में काफी गुस्से में दिखाई दिए थे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS