The bowling department of the already strong Team India, is going to be even stronger. Yes, after a long time, the Indian team's star fast bowler Bhuvneshwar Kumar may return to Team India soon. Actually after the ongoing Test series against England, fast bowler Bhuvneshwar Kumar can be included in the team for the ODI and T20 series.
पहले से मज़बूत चल रही टीम इंडिया की गेंदबाज़ी और भी ज्यादा मज़बूत होने वाली है। जी हां, लंबे समय के बाद भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की जल्द ही टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद वनडे और टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया जा सकता है।
#BhuvneshwarKumar #JaspritBumrah #IndiavsEngland