Fast bowler Shardul Thakur has been called in as a replacement for the injured Bhuvneshwar Kumar, who was ruled out of the ODI series against West Indies due to groin pain. The 29-year-old Bhuvneshwar Kumar, who only recently made a comeback after a brief spell on the sidelines, picked up the injury during the final Twenty20 International (T20I) against West Indies on December 11 that India won to seal the three-match T20I series.
टीम इंडिया को वनडे सीरीज से पहले जोरदार झटका लगा है. भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अब वनडे सीरीज में विंडीज के खिलाफ खेलते हुए नहीं दिखेंगे. भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में एंट्री मिली है. शार्दुल ठाकुर को रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया है. गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार को तीसरे टी20 मैच के दौरान दर्द महसूस हुआ था. इसके बाद उन्होंने टीम मैनेजमेन्ट को इस बात की जानकारी दी थी. ग्रोइन इंजरी की वजह से भुवी परेशान हैं.
#ShardulThakur #BhuvneshwarKumar #TeamIndia #WestIndies