Gautam Gambhir has opined that Team India should focus on every Test match and not think too much about the World Test championship in June. As many as three teams are waiting to reach the second finalist spot as New Zealand has already qualified for the World Test championship finals at Lords since Australia pulled out of the South Africa tour.
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाना है। दोनों ही टीमें दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेलने को बेताब हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अगले टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिए भारत को अगले टो टस्ट मैच में से या तो दोनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी
#GautamGambhir #WorldTestChampionship #ViratKohli