सदर बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि तीन सीएसपी सहित आठ थानों के बल को मोर्चा संभालना पड़ा। दरअसल, मंगलवार की रात यहां लघुशंका को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की शुरुआत हुई। विवाद के चलते जमकर पत्थरबाजी होने लगी। इस विवाद में दो लोग घायल भी हो गए और नगर निगम की गाड़ी, डायल 100 और सात कारों के साथ तोड़फोड़ कर दी गई।
जूना रिसाला निवासी राबिया बी पति अजीम ने सोमवार को थाना सदर बाजार में गोलू, अंकित और बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने की वजह राबिया के घर के बाहर इनका लघुशंका करना था। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहा सुनी हुई थी। सोमवार को इन तीनों को हिरासत में भी ले लिया गया था। मंगलवार को ये तीनों जमानत पर छूट गए और एक बार फिर मामला गर्मा गया।