देर रात तक चलने वाले पबों पर इंदौर पुलिस सख्त नजर आ रही है। इसके चलते अब इंदौर पुलिस ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि यदि तय समय सीमा के बाद यानी देर रात तक पब खुलेंगे तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है। इतना ही नहीं जिस इलाके में यह पब होगा, उस इलाके के थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। कुल मिलाकर पब संचालकों की मनमानी नहीं चलेगी।