शहरहित के मुद्दों पर आज एमआईसी की बैठक आयोजित की गई है। वैसे तो ये बैठक 11 बजे से शुरू होना थी, लेकिन एमआईसी सदस्यों के समय पर नहीं पहुंचने के चलते लगभग साढ़े 11 बजे बैठक शुरू हो सकी। जिसमें भी सिर्फ 5 सदस्य ही बैठक में पहुंचे थे। सितम्बर माह के बाद अब आयोजित हो रही एमआईसी की बैठक में एक बार फिर विधानसभा 2 से जुड़े एमआईसी सदस्यों ने दूरी कायम रखी।गौरतलब है कि थप्पड़ कांड के बाद से ही इन सदस्यों ने बैठकों से दूरी बना रखी है।वही इस बार अन्य सदस्यों का भी बैठक में नहीं पहुंचना भाजपा की गुटीय राजनीति को जाहिर कर रहा है। इस बैठक में लगभग 150 शहरहित के मुद्दे रखे गए है।