अयोध्या जिले के सी एच सी बीकापुर सहित कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिये जिले में 34 स्थानों/चिकित्सालयों में कोविड टीकाकरण का कार्य चल रहा है। जो आगामी दिवसों में भी चलता रहेगा। इसी के साथ जिले के विभिन्न चिकित्सालयों में कोविड-19 जाँच हेतु सैंपलिंग का कार्य भी किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत कोविड टीकाकरण कराने व कोविड जांच कराने वाले व्यक्तियों तथा टीकाकरण व सैम्पलिंग कार्य में लगे कर्मियों को कोविड-19 के दृष्टिगत प्रभावी वीकेंड कर्फ्यू के दौरान रोका नहीं जाएगा। सी एच सी बीकापुर में अशोक कुमार वर्मा,राम कुमार दुबे, शान्ती देवी सत्यनरायन, बद्री प्रसाद पाण्डेय,जगन्नाथ पांडेय,राधिका सहित लगभग 90 लोगो को लगा टीका।