देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के निर्देश अनुसार आज समग्र देेेश के साथ बंगाईगांव में भी आर्मी द्वारा कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए मार्शल संगीत बजाया । वही आज शाम के समय सेना की पांचवी गढ़वाल रेजीमेंट ने नर बंगाईगांव जिला सदर स्थित बंगाईगांव असामारिक चिकित्सालय परिसर में बैंड डिस्प्ले किया । इस दौरान राज्य के मंत्री फनी भूषण चौधुरी, बंगाईगांव जिला उपायुक्त डॉ एमएस लक्ष्मीप्रिया ,बंगाईगांव जिला पुलिस अधीक्षक के साथ ही सेना के अधिकारी एंव स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग उपस्थित थे। ठीक इसी तरह कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करने के लिए भारतीय सेना ने जे. एस. बी. सिविल अस्पताल में भी मार्शल संगीत बजाया।