शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा कोविड वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिनके माध्यम से सिविल सर्जन वार्ड की मॉनिटिरिंग करेंगे। उल्लेखनीय है कि कोविड वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। कैमरे लगने से यहां के मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर के साथ ही मरीजों के स्वजन पर भी नजर रखी जा सकेगी। सामने आ सकेगा कि मरीजों के साथ यहां कैसा व्यवहार हो रहा है, किस तरह उनकी देखरेख की जा रही है। इसके अलावा वार्ड के प्रभारी डॉक्टरों को सुबह-शाम मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से चर्चा कर हाल जानने के निर्देश भी दिए हैं।