कानपुर: बर्रा में ज्वेलर्स शॉप में 2 महिलाओं ने किया टप्पेबाजी। शॉप मालिक रामू सोनी की पत्नी पूनम सोनी से महिलाओं ने किए गहने पार। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिलाएं। मौके पर पहुंचे कांग्रेसी नेता सुशील सोनी ने पुलिस को दी घटना की जानकारी। बर्रा-8 स्थित दिव्यांशी ज्वेलर्स की घटना बर्रा पुलिस मामले की जांच में जुटी।