ठीकरी। नगर से कुछ ही दूरी पर एबीरोड जुलवानिया की ओर स्थित परम फ्युल्स पैट्रोल पम्प पर गरुवार तड़के अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो के द्वारा की गई चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मिली जानकारी अनुसार सुबह करीब 5 बजे दो चोरो के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। पैट्रोल पम्प के ऑफिस का दरवाजे का लॉक तोड़कर व अन्दर रखी टेबल के लॉकर को तोड़ा कर करीब 1,24,600 रुपए अज्ञात बदमाश के द्वारा चुरा ले गये।