Union education minister Ramesh Pokhriyal 'Nishank' tested positive for Covid-19 on Wednesday. The 61-year-old minister said he is following medical advice after his report came positive.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. निशंक ने कहा कि, ''मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर की सलाह से मेरा इलाज चल रहा है. जो भी लोग हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, सावधान रहें और टेस्ट करवाएं.'' उन्होंने साथ ही कहा कि शिक्षा मंत्रालय का काम सामान्य रूप से चलता रहेगा.
#Coronavirus #RameshPokhriyalNishank #ShashiTharoor #OneindiaHindi