Coronavirus, originating from Wuhan, China, is wreaking havoc on the whole world. The whole world is scared of Corona. Meanwhile, MP from Thiruvananthapuram in Kerala and senior Congress leader Shashi Tharoor has written an 8-line poem on coronavirus. The surprising thing is that he has written this poem in Hindi, while he is considered to be a good knowledgeer of English. Shashi Tharoor tweeted this poem on Friday his official Twitter account.
चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर कहर बरपा रहा है. पूरी दुनिया कोरोना के खौफ से सहमी हुई है. इस बीच केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कोरोना वायरस पर एक 8 लाइन की कविता लिखी है. आश्चर्य की बात ये है कि उन्होंने ये कविता हिंदी में लिखी है, जबकि उन्हें अंग्रेजी का अच्छा जानकार माना जाता है. शशि थरूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार देर रात इस कविता को ट्वीट किया है.
#Coronavirus #ShashiTharoor #Poem