Kanika Kapoor tests positive for coronavirus second time. Bollywood singer Kanika Kapoor tested positive again in a second test for COVID-19 conducted on Monday.The singer's sample was tested again at the Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences here after her family members raised questions about the initial test reports.
कोरोना वायरस की चपेट में आयीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का दूसरा कोविड 19 टेस्ट भी पॉजिटिव आया है..कनिका के घर वालों ने पहले टेस्ट को लेकर सवाल उठाये थे..कनिका की हालत फ़िलहाल स्थिर बतायी जा रही है..मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में सोमवार को कनिका का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया था, जो पॉजिटिव निकला...यहीं उनका इलाज भी चल रहा है...
#KanikaKapoor #Coronavirus #BollywoodSinger