The Supreme Court on Monday adjourned the hearing in closing of case against two Italian marines for killing two fishermen off Kerala coast in 2012. The hearing was adjourned to next week as the compensation amount of ₹10 crore, as agreed by Italy, is yet to be deposited in the top court.Watch video,
केरल में इटली के मरीन द्वारा दो मछुआरों की हत्या के ट्रायल को रद्द करने की केंद्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल एक हफ्ते के लिए सुनवाई टाल दी है. मछुआरों के परिवारों को मुआवजे के लिए दस करोड़ रुपये जमा नहीं होने पर यह सुनवाई टाली गई है. CJI एस ए बोबडे ने केंद्र से कहा कि वो पहले ही मामले को दो हफ्ते टालना चाहते थे लेकिन सरकार ने ही तीन दिन में सुनवाई करने को कहा, हम जानते हैं कि सरकार कितनी तेजी दिखाती है. देखें वीडियो
#SupremeCourt #ItalianMarineCase