अक्सर बालों के टूटने, असमय सफेद होने और रूसी आदि की समस्याओं का कारण हमारे केमिकल युक्त शैंपू होते हैं। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो यहां हम आपको एक ऑर्गेनिक शैंपू के बारे में बता रहे हैं। अगर आप ग्रीन टी पीना बहुत पसंद करते हैं और आपके घर के बगीचे में एलोवेरा भी है तो आप इन चीजों का प्रयोग अपनी डेली लाइफ में भी कर सकते हैं। आप इन चीजों की मदद से घर पर ही अपना शैंपू बना सकते हैं। इस शैंपू की अच्छी और खास बात यह है कि यह पूरी तरह से ऑर्गेनिक है और सल्फेट जैसे रसायनों से मुक्त है। इसलिए आप अपने बालों को बिना नुकसान पहुंचाए होम मेड ऑर्गेनिक शैंपू (Homemade Organic Shampoo) का प्रयोग कर सकते हैं। जानें झड़ते बालों को रोकने का जबरदस्त घरेलू उपाय ।
#JhadteBaloKoRokneKaUpay