कलौंजी के बीज का सेवन तो सभी करते हैं। इन्हें सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि आपके बालों के लिए भी बहुत लाभकारी हैं। बालों की कई समस्याओं को दूर करने में भी कलौंजी का प्रयोग बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
Everyone consumes fennel seeds. These are considered very beneficial for health. But do you know, not only for physical health, but also very beneficial for your hair. The use of fennel can prove to be very beneficial in removing many hair problems.
#Kalonji #WhiteHair