शाजापुर। अंगूर से लदे वाहन के पलटने के मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि वह प्रदेश के कई जिलों तक पहुंच गया। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस वीडियो पर कोई कार्रवाई पुलिस विभाग द्वारा की जाती इसके पहले ही आरोप लगाने वाले युवक का ही एक और वीडिया वायरल हुआ। जिसमें वह पुलिस पर लगाए आरोपों से पलट गया। वह कहने लगा कि पुलिस ने राहगीरों को बैठाने के लिए हाथ दिया था। पुलिस के हाथ देने के बाद चालक का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई। उसने आरोपों पर कैद भी जताया। हालांकि इस वीडियो को लेकर भी कई चर्चाएं हैं।