जनपद शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर में 1 सप्ताह पूर्व हुए पब्जी गेम को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष के बाद एसपी शामली विनय जायसवाल ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। दरअसल आपको बता दें कि 1 सप्ताह पूर्व गांव हसनपुर में पब्जी गेम खेलने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई थी। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी मगर घटना को 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी चौकी प्रभारी ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। एसपी शामली ने चौकी प्रभारी को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया और आरोपियों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।