शाजापुर। शुजालपुर तहसील अंतर्गत ग्राम मोदीपुर के परिवार ने कोरोना के कारण अपने बेटे-बहू को खो दिया। ग्रामीण परिवार के दो लोगों की मौत यह दर्शा रही है कि संक्रमण शहरों से निकलकर ग्रामीश क्षेत्रों में पैर पसारने लगा है।इससे क्षेत्र में विकट परिस्थिति निर्मित होने लगी है। कुछ दिन पूर्व ग्राम का युवक जो शाजापुर में कोरियर का व्यवसाय करता था, कोरोना पाजिटिव आने के बाद उसकी मौत हो गई थी। तीन बाद ही इस परिवार की छोटी बहू जो कोरोना पाजिटिव आने के बाद शुजालपुर के निजी अस्पताल में उपचार करा रही थी। उपचार के दौरान परिवार की बहू ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। समीपस्थ ग्राम रूपाहेड़ी निवासी युवक अपने स्वजन के साथ गांव से शुजालपुर इलाज कराने आया हुआ था। परीक्षण कराने के बाद वह अपने गांव जाने के पूर्व मंडी बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने आया हुआ था। लघुशंका के लिए पंप के शौचालय में गया तो वहां अचानक गिर गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित किया। युवक की मौत के बाद लोगों में हड़कंप मच गया।