आगरा थाना एतमाउद्दोला इलाके के नगला किशनलाल में आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक ही परिवार के पिता पुत्र और माँ को घर के अंदर ही जलाकर मार डाला। जिसकी अनानं फानन में सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि मरने वालो के हाथ पैर भी बंधे गए थे। जिस वजह से तीनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक रामवीर घर में ही परचूनी की दुकान चलाते थे। देर रात दुकान बंदकर उनकी पत्नी मीरा और 22 साल का बेटा बबलू घर के अंदर सोए थे, जब सुबह घर से कोई बाहर नही निकला तो पडोसियों ने देखा, कि तीनो घर के अंदर जली अवस्था मे पड़े है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की तो पता चला कि प्रथम दृष्टया तीनो के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है। पुलिस पडोसी और परिजनों से पुछताछ कर रही है।