आगरा में ट्रिपल मर्डर से सनसनी: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, घर के अंदर मिली जली हुई बॉडी

Bulletin 2020-08-31

Views 100

आगरा थाना एतमाउद्दोला इलाके के नगला किशनलाल में आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक ही परिवार के पिता पुत्र और माँ को घर के अंदर ही जलाकर मार डाला। जिसकी अनानं फानन में सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि मरने वालो के हाथ पैर भी बंधे गए थे। जिस वजह से तीनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक रामवीर घर में ही परचूनी की दुकान चलाते थे। देर रात दुकान बंदकर उनकी पत्नी मीरा और 22 साल का बेटा बबलू घर के अंदर सोए थे, जब सुबह घर से कोई बाहर नही निकला तो पडोसियों ने देखा, कि तीनो घर के अंदर जली अवस्था मे पड़े है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की तो पता चला कि प्रथम दृष्टया तीनो के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है। पुलिस पडोसी और परिजनों से पुछताछ कर रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS